logo

गर्लफ्रेंड और अय्याशी के लिए दादी को उतारा मौत के घाट, मृत महिला के ब्लाइंड मर्डर का हत्यारा निकला पोता

सलूंबर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए पुलिस अधीक्षक अरशद अली के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उथरदा गांव में 73 वर्षीय महिला की हत्या 20-4 024 को की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर अनुसंधान करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटालिया ,सलूंबर पुलिस वृत्ताधिकारी हितेश कुमार मेहता के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया। जिस पर पुलिस की गहन जांच और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मृतक के परिवार का ही पोता नरेश नागदा पिता शांतिलाल नागदा निवासी वासा उम्र 23 वर्ष को को कानपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना के बाद आरोपी दाह संस्कार में शामिल हुआ ,बैठक में भी शामिल हुआ और उसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गिंगला के समीप होटल में रहा और उदयपुर में भी समय बिताया, जहां पर मृतक्का के पास से निकल गई कुड़ियो से रुपए खर्च किए, आरोपी मुंबई में कबाड़ का काम करते हुए वहां से पुलिस से बचते हुए दो माह से गांव में रह रहा था ।पैसों की तंगी थी मृतक से आरोपी ने मृतक से पूछा भी था, कि कान की एक कड़ी कहां है ,मृतकाके द्वारा बताया गया की कड़ी झूठी है, । आरोपी ने मृतका को मार कर झाड़ियां में ले जाकर पांव की कड़ियां खोलकर पटक कर फरार हो गयाथा। आरोपी के पृष्ठभूमि को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है पहले परिवार से भी गहने चुराकर बेच दिए थे, और अपराधी प्रवृत्ति का माना जा रहा है।

यह गठित हुई थी टीम--पूनमचंद खाट गिंगला, थानाधिकारी संत कुमार एचआई,मोहनलाल ,विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल भाकराराम ओमप्रकाश शैलेंद्र कैलाश कुमार कांस्टेबल

यह थी घटना---प्रतिदिन की तरह वास गांव की वृद्धा दोली बाई पति धूल जी नागदा उम्र 73 वर्ष भैंसों को चराने लेकर 19- 04 को गई थी, पुनः शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढा तो 20 4.2024 को नदी में खेत के पास मृत अवस्था में मिली थी।

24
950 views